India

Feb 26 2024, 10:15

किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, दिल्ली की सीमा सील

#kisantractormarch_today

किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी शंभू बॉर्डर डटे हुए हैं। किसान नेताओं का कहना है कि वो इस बार अपनी मांग पूरी करवाए बिना पीछे नहीं हटने वाले हैं। इन्हीं मांगों को लेकर 26 फरवरी यानी आज सोमवार को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले हैं। भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसान यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।इस दौरान किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक अपने ट्रैक्टर नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर खड़े करेंगे। इसके साथ ही भारतीय किसान परिषद और ऑल इंडिया किसान सभा एनटीपीसी नोएडा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद नोएडा में ट्रैफिक बढ़ सकता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने दावा किया है कि प्रदर्शन के दौरान वो ट्रैफिक जाम नहीं करेंगे। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस अलर्ट मोड पर है।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय किसान यूनियन का ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर ट्रैक्टरों की कतार लगाने और यमुना एक्सप्रेसवे के साथ मार्च करने की प्लानिंग है। हालांकि, बीकेयू का कहना है कि यातायात बाधित किए बिना ट्रैक्टर खड़े करेंगे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। नोएडा से दिल्ली की ओर लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस की ओर से चेकिंग का निर्णय लिया गया है। ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए कई मार्गों पर डायवर्जन किया गया है और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर अलर्ट

संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा एवं महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च और अग्रिम आदेश होने पर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे मेंगौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों और यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा आदि पर ट्रैफिक जाम लग सकता है। ऐसे में कई रूट्स पर डायवर्जन किया गया है। पुलिस ने कहा है कि लोग मेट्रो से यात्रा करें।यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा।

किसानों का आगे का कार्यक्रम

किसानों के गे कके क्रायक्रम पर सरवन सिंह पंढेर ने कहा, शंभू और खनौरी सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे और डब्ल्यूटीओ डब्ल्यूटीओ पर चर्चा होगी। हमने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार कृषि क्षेत्र को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकाले। हम शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 26 फरवरी की दोपहर में दोनों बॉर्डरों पर 20 फीट से ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा। 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, (गैर राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की बैठक करेगा। 28 फरवरी को दोनों मंच बैठेंगे और चर्चा करेंगे। 29 फरवरी को अगले कदम को लेकर फैसला किया जाएगा। हम प्रधानमंत्री मोदी से किसानों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उस पर बोलने की मांग कर रहे हैं।

msyadav

Feb 19 2024, 14:47

అక్రిడిటేషన్‌ అనేది రాయితీ కార్డు మాత్రమే* *-జర్నలిస్టులని గుర్తించే పట్టా కానే కాదు* *-నిజాలు రాసేవారంతా జర్నలిస్టులే* *-చిన్నపెద్


అక్రిడిటేషన్‌ అనేది రాయితీ కార్డు మాత్రమే

-జర్నలిస్టులని గుర్తించే పట్టా కానే కాదు

-నిజాలు రాసేవారంతా జర్నలిస్టులే

-చిన్నపెద్ద అనేది సిండికేట్ల సృష్టే

-జర్నలిస్టు ఔనో కాదో తేల్చాల్సింది పత్రిక ఎడిటర్లు మాత్రమే "ఖాకీలు" కాదు.

-డెమోక్రటిక్ జర్నలిస్ట్ ఫెడరేషన్ జాతీయ అధ్యక్షుడు:మనసాని కృష్ణారెడ్డి.

!important; border-radius:0"> noavataruser.gif" alt="" width="30" height="30" />▼

msyadav
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
Purnea

Feb 02 2024, 18:22

संयुक्त कृषि भवन खुश्की बाग पूर्णिया के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का हुआ शुभारम्भ, उप विकास आयुक्त ने किया उद्घाटन

पूर्णिया :- क़ृषि विभाग पूर्णिया द्वारा संयुक्त कृषि भवन खुश्की बाग पूर्णिया के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का शुभारम्भ आज दिनांक 02.02.2024 को किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला( भा०प्र० से०) द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

मेला परिसर में कुल 24 स्टॉल लगाया गया जिसमे आधुनिक क़ृषि यन्त्रों के साथ साथ छोटे क़ृषि यंत्र यथा धातु कोठीला एंव मैन्युअल एग्रीकल्चर किट की भी प्रदर्शनी किया गया।

 कृषि यंत्रीकरण वित्तीय वर्ष 2023- 24 योजना अंतर्गत कुल 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40 से 80% तक अनुदान दिया जा रहा है। मेला के प्रथम दिन कुल 56 कृषकों द्वारा 11.89 लाख अनुदान राशि का यंत्र किसानों के द्वारा मेला में क्रय किया गया l

पूर्णिया जिले को कुल 6234 कृषि यंत्र हेतु कुल 4144 कृषकों से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन के विरुद्ध 1095 स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया है। कृषको के ऑनलाइन आवेदन के लिए OFMAS पोर्टल दिनांक 01.02.2024 से 15.02.2024 तक खुला रहेगा। जिसके लिए कृषको के बीच व्यपाक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैl

मेला में चार कृषकों को कृषि यंत्र बैंक स्थापना करने हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा चाभी हस्तगत कराया गया। कुल 16 लाख रुपए अनुदान राशि का कृषि यंत्र बैंक स्थापना करने हेतु यंत्रो का क्रय कृषको द्वारा किया गयाl

उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषकों से 80: 20 के सिद्धांत पर यानी 80% पारंपरिक खेती एवं 20% पर उधानिकी फसल आदि की खेती करने के साथ साथ 1+1 अर्थात क़ृषि के साथ पशुपालन आदि की खेती करने का आग्रह कृषकों से किया गया है‌। 

युवाओं को कृषि के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कृषि एवं संबद्ध विभागों को टीम वर्क के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा ससमय कृषि यंत्रों का क्रय कर वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर खेती करने हेतु कृषकों से अपील किया गया।

मेला में आये कृषको को प्रभारी संयुक्त निदेशक (शष्य )पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया, जिला क़ृषि पदाधिकारी, क़ृषि विज्ञानं केंद्र जलालगढ़ के वरीय वैज्ञानिक- सह- प्रधान , सहायक निदेशक क़ृषि अभियंत्रण, अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गयाl

मेला में प्रभारी संयुक्त निदेशक शस्य,उपनिदेशक पौधा सरंक्षण, उपनिदेशक क़ृषि अभियंत्रण, DAO, KVK scientist, सभी सहायक निदेशक, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी, क़ृषि समन्वयक, kisan सलाहकार एंव बढ़ी संख्या में कृषक मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Ramgarh

Jan 26 2024, 22:28

जिले में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस


जिले के सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने दी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में योगदान देने वाले लोगों/ संस्थाओं को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

 नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपायुक्त द्वारा प्रदान किया गया ब्लेजर।

 संरचनाएँ, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच-डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, रामगढ़ जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम के तहत् पठन-पाठन प्रारम्भ किया गया है। साथ ही, DMFT मद से मध्याह्न भोजना योजनान्तर्गत 69 विद्यालयों में गैस चुल्हा एवं सिलेंडर क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

नई पहल करते हुए सरकारी विधालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय जिला प्रशासन रामगढ द्वारा लिया गया है। बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने एवं मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कर कक्षा पांच तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी एवं कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लेजर से सम्मानित किया जाएगा।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से DMFT मद से कुल 67 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ जिले में नवजात शिशुओं के बेहतर ईलाज के लिए जिले के Health & Wellness सेन्टरों में कुल 30 Radiant Warmer क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, सदर अस्पताल, रामगढ़ में मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए Dialysis मशीन क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, छावनी परिषद् अस्पताल में कुल 72.00 लाख की लागत से Digital X-Ray मशीन, Ultrasound Machine एवं आवश्यक दवाईयों के क्रय की स्वीकृति दी गयी है।

समाज कल्याण द्वारा रामगढ़ जिले में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आवश्यक पोषाहार उपलब्ध कराये जा रहे है। साथ ही, DMFT मद से सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन की आपूर्ति की गयी है।

कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 79,869 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 37.01 करोड़ रुपये की छात्रवृति PFMS के माध्यम से प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 694 बीमार व्यक्तियों के बीच कुल 46 लाख रूपये उनके बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया है। साथ ही, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत् विगत वर्षों में 241 आवेदकों के बीच कुल 6.42 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया गया है।

झारखण्ड सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृह विहिन लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्प है। ऐसे गृह विहिन या कच्चे घरों में रह रहे गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सम्पोषित योजना के रूप में अबुआ आवास योजना प्रारम्भ किया गया है। अबुआ आवास योजना हेतु आवेदन दिनांक-24.11.2023 से 26.12.2023 तक आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लिया गया है। रामगढ़ जिला अंतर्गत "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना हेतु कुल 58,798 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनका सत्यापन के उपरान्त कुल-40,070 योग्य लाभार्थी पाये गये हैं। अबुआ आवास योजना हेतु रामगढ़ जिला को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4236, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7410 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5293 लक्ष्य आवंटित किया गया है। अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 2 लाख रूपये सहयोग राशि का भुगतान 4 किस्तों में किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त लक्ष्य 4236 ईकाई आवास निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में कूल 35,362 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 18.70 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ। अब तक 2795 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा के 8671 योजनाओं को पूर्ण किया गया है

पंचायती राज अन्तर्गत जिले में 90 पंचायत सचिवों की नियुक्ति करते हुए प्रखण्डों में पदस्थापित किया गया है। साथ ही, पंचायत ज्ञान केन्द्र के तहत् कुल 53 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का अधिष्ठापन कराया जा रहा है।

नियोजन-सह-कौशल विकास विभाग वर्ष 2023 में कुल 17,619 युवक/युवतियों का निबंधन जिला नियोजनालय, रामगढ़ में किया गया है। वर्ष 2023 में 05 भर्ती कैम्प एवं 02 रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 712 युवक/युवतियों का चयन राज्य एवं देश के विभिन्न कम्पनियों में हुआ है। साथ ही, जिले के 300 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कृषि विभाग द्वारा झारखण्ड ऋण माफी योजना के तहत् जिले के 9174 किसानों को 34.38 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया है। साथ ही, बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50% अनुदान पर जिले के कृषकों को 300 क्विंटल गेहूँ एवं 05 क्विंटल सरसों बीज का वितरण किया गया है। साथ ही, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के कुल 9472 कृषकों द्वारा e-KYC कराया गया है। PM-KISAN के तहत् 14वाँ किस्त के रूप में कुल 30,238 लाभुक किसानों को कुल 6.61 करोड़ उनके खातों में भेजा गया है

खनिज प्रधान होने के साथ-साथ रामगढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खेती भी होती है। वर्तमान समय में खेती करने हेतु कई तरह के आधुनिक तकनीक व उपकरण उपलब्ध है पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण के अभाव में किसान इनका लाभ नहीं ले पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के कैथा क्षेत्र में कृषक पाठशाला स्थापित करने हेतु तीव्र गती से कार्य किया जा रहा है। कृषक पाठशाला में कृषि के साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालन आदि से संबंधित आवासीय प्रशिक्षण किसानो को दिया जाएगा। साथ ही किसानो को कृषि एवं पशुपालन से जुड़े आधुनिक उपकरण व तकनीक आदि की भी जानकारी दी जाएगी

पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 180 लाभुकों को 60.23 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है। इसी वित्तीय वर्ष में जिले के सभी 125 पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में कुल 59,059 पशु चिकित्सा कार्य किया गया है। वहीं गव्य विकास के तहत् 133 लाभुकों को 59.48 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है।

जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा रामगढ़ जिला में प्रस्तावित लक्ष्य 9000 टन के विरूद्ध 8000 टन मत्स्य उत्पादन गत माह तक कर लिया गया है। 310 मत्स्य बीज उत्पादकों को तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास योजना अन्तर्गत अनुदान पर स्पॉन, जाल एवं फीड की आपूर्ति की गयी है। वहीं 05 समिति सदस्यों को सामान्य नाव एवं 01 समिति को मोटर नाव उपलब्ध कराया गया है। विस्थापित मत्स्य पालकों को स्वरोजगार हेतु परित्यक्त कोलपिट्स में DMFT से 45 केज बैटरी का अधिष्ठापन किया गया है जिससे लगभग 45 टन मछली उत्पादन संभव होगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत् यह जिला पूर्व में "खुले में शौच से मुक्त" है। एक भी घर बिना शौचालय के नहीं रहे. इस अभियान के तहत् पूरे जिले में फिर से घर-घर सर्वे कराते हुए लगभग 12000 नये शौचालय का निर्माण, उन लोगों के लिए किया जा रहा है, जिनका पूर्व में किसी कारण से शौचालय उपलब्ध नहीं हो सका था। सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने व अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा प्रबंधन आदि पर ध्यान देते हुए, एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रामगढ़ की स्थापना में अपना सहयोग देना है।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् विभिन्न पेंशन योजनाओं में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में लाभुकों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 27,585 के विरूद्ध 25,963 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं में 69.419 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में कुल 95,382 पेंशनधारियों को माह जनवरी 2024 तक 1000.00 रूपये की दर से भुगतान किया जा चुका है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिलान्तर्गत निर्धन, दिव्यांग, विधवा, भूमिहीन, निःसहाय वृद्ध वृद्धा एवं भिक्षुकों के बीच कुल 30,320 कम्बल का वितरण किया गया है।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 65 स्थानों पर कुल 172 सी०सी०टी०वी० कैमरों के अधिष्ठान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है व अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई तथा जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत् शान्तिपूर्ण व भयमुक्तमाहौल सभी को प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रशासन व पुलिस सदैव कृतसंकल्प है।

जिले के समग्र विकास के लिए सभी जिलावासियों का प्रशासन को पूरा सहयोग व समन्वय लगातार मिल रहा है. जिसके लिए मैं आप सबों का आभार व्यक्त करता हूँ। विभिन्न Social Mediaमाध्यमों, Twitter, Facebook, Whatsapp आदि द्वारा लोग अपने सुझाव, शिकायतें, समस्याएँ लगातार जिला प्रशासन को बताया जा रहा है व प्रशासन द्वारा उसका निष्पादन किया जा रहा है।

आज के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर, आईये हम सब पुनः संकल्प लें कि संविधान की मूल भावना को केन्द्र में रखते हुए, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। महान स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं को आज के अवसर पर हम सभी श्रद्धापूर्वक नमन कर स्मरण करते हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिधो- कान्हो मैदान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के बैंड समूह द्वारा बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जिसके उपरान्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, समाज कल्याण, वन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खनन, जेएसएलपीएस रामगढ़, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, निर्वाचन, कृषि, नगर परिषद, पर्यटन एवं परिवहन कार्यालय के द्वारा झांकि का प्रदर्शन किया गया। खास बात यह रही के इस बार सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ तक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन कर गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी एयर गर्ल्स को प्रथम, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी नेवी बॉयज को द्वितीय एवं एसएआरबी महिला कैंप उपकारा रामगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने प्रथम एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा कार्यालय को प्रथम, जेएसएलपीएस रामगढ़ को द्वितीय, जिला निर्वाचन कार्यालय रामगढ़ को तृतीय एवं परिवहन कार्यालय रामगढ़ को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया।

कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पहली बार गणतंत्र दिवस जिला पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री देवधारी करमाली रजरप्पा विकलांग सेवा समिति, श्री वैभव कुमार शर्मा नई सराय करमाली टोला रामगढ़, श्री ओम प्रकाश महतो मुर्रामकला रामगढ़, श्री राजेश कुमार नागी डिवाइन ओंकार मिशन रामगढ़ को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में केबी +2 उच्च विद्यालय लारी चितरपुर की स्वीटी कुमारी, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स रामगढ़ कैंट की ज्योति कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय होन्हे दुलमी की रूपा कुमारी, आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय साण्डी चितरपुर की पुष्पा कुमारी, गांधी मेमोरियल जिला सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस रामगढ़ की ईशा कुमारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की काजल कुमारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के तीन विद्यालयों के सभी शिक्षकों को ब्लेजर से सम्मानित करने की घोषणा भी की।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू संजय कुमार कोंगडी, अंचल अधिकारी चितरपुर दीपक मिंज प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चितरपुर चंद्रमौली, बैंक सखी रुकसाना प्रवीण, नजारत शाखा से तालेश्वर कुमार महतो, सिविल सर्जन कार्यालय से राजन कुमार दास, गोपनीय शाखा से सज्जाद हुसैन, जनसंपर्क कार्यालय से नीतीश कुमार पासवान, नगर परिषद कार्यालय से सविता देवी, उप निर्वाचन कार्यालय से अभिषेक कुमार प्रसाद, पशुपालन कार्यालय से पुनीत एक्का, नजारत शाखा से शंकर कुमार, भू अर्जन कार्यालय से अरुण कुमार, कल्याण कार्यालय से कुलदीप राम रजक, सूचना विज्ञान कार्यालय से रोशन लाल महतो, अवर निबंधक कार्यालय से स्मृति कोमल, कोषागार कार्यालय से राजकुमार सिंह, शिक्षा कार्यालय से सोमनाथ सिंह, गोपनीय शाखा से सत्येंद्र महतो, राजस्व शाखा से अनिल कुमार दास, उप विकास आयुक्त कार्यालय से नीलकमल दास, जिला अभी लेखागार से राकेश कुमार रवि, सामान्य शाखा से शफीक खान, समाज कल्याण कार्यालय से दीपशिखा विजयलक्ष्मी, उप विकास आयुक्त कार्यालय से विद्यार्थी कर्मेंद्र अग्रणी, स्थापना शाखा से संजय उरांव को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन समाज सेवी कमल किशोर बगड़िया एवं प्रधानाध्यापक कोयरीटोला उच्च विद्यालय रामगढ़ दिलीप शाह ने किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।*

shankarsuman

Jan 15 2024, 22:28

PM JANMAN कार्यक्रम के तहत बोआरीजोर के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम का किया गया आयोजन
PM JANMAN कार्यक्रम के तहत बोआरीजोर के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

सोमवार को PM JANMAN कार्यक्रम के तहत् बोआरीजोर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिले के पीएम जनमन के लाभुकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया और विभिन्न योजनाओं का लाभ पाकर उनके जीवन में हुए परिवर्तन के बारे में जानकारियां ली गई।ज्ञात हो कि 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 10.45 करोड़ है, जिसमें 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 75 समुदायों को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के रूप में पहचाना गया है। ये पीवीटीजी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रों में कमजोरियों से जूझ रहे हैं।2023-24 में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बढ़ाने के लिए एक प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया गया , इस पहल का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच, साथ ही बढ़ी हुई सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और पीवीटीजी के घरों और आवासों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। व्यापक आईईसी अभियान शुरू में100 जिलों में शुरू किया गया है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इन जनजातीय समुदायों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करके पीवीटीजी परिवारों को व्यक्तिगत अधिकारों और बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करना है। अभियान अवधि के दौरान, आधार कार्ड , सामुदायिक प्रमाणपत्र और जन धन खाते प्रदान किए जा रहे हैं क्योंकि ये अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड , पीएम किसान सम्मान निधि , किसान क्रेडिट कार्ड आदि जारी करने के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं।उक्त कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त ,गोड्डा के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत् प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को कवर करना है। जो दूरी, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी की कमी के कारण पहुंच से बाहर है और उनके दरवाजे पर सुविधाओं का आभाव है।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए जिसमें UIDAI - आधार पंजीयन एवं सुधार ,समाज कल्याण सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान, आंगनबाड़ी सेवाएं, जिला कल्याण वनाधिकार, PVTG कल्याण हेतु संचालित योजनाएं ,स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबाईल मेडिकल युनिट,जे०एस०एल०पी०एस० वनधन विकास केन्द्र, स्वयं सहायता समूह,ग्रामीण विकासः पक्का आवास, आधारभूत सुविधाएँ, Multi Purpose Centre, जनधन खाता एवं वित्तीय सेवाएं, कृषि विभाग के अंतर्गत PM Kisan, K.C.C,जिला आपूर्ति कार्यालयः प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के अंतर्गत पाइप से जलापूर्ति, जलजीवन मिशन, साफ-सफाई, अंचल कार्यालय से संबंधित जाति प्रमाण पत्र, राजस्व से संबंधित मामले, विद्युत विभाग के अंतर्गत गैर विद्युतीकृत घरों में बिजली सुविधा, सोलर लाईट,श्रम विभागः प्रधानमंत्री कौशल विकास, श्रमिकों का पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, शिक्षा विभागः समग्र शिक्षा अभियान, PVTG क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान मौके पर सचिन सौरव अवर निजी सचिव ,जनजातीय कार्य मंत्रालय, उप विकास आयुक्त ,गोड्डा स्मिता टोप्पो, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा जेसी विनीता केरकट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,गोड्डा श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा सह कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार,प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर अभिषेक कुमार सिंह, बाबूपुर पंचायत की प्रमुख एवं मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,एवं ग्रामीण मौजूद थे।

India

Feb 26 2024, 10:15

किसानों का ट्रैक्टर मार्च आज, दिल्ली की सीमा सील

#kisantractormarch_today

किसान अपनी मांगों को लेकर अभी भी शंभू बॉर्डर डटे हुए हैं। किसान नेताओं का कहना है कि वो इस बार अपनी मांग पूरी करवाए बिना पीछे नहीं हटने वाले हैं। इन्हीं मांगों को लेकर 26 फरवरी यानी आज सोमवार को किसान ट्रैक्टर मार्च निकालने वाले हैं। भारतीय किसान यूनियन और संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में किसान यमुना एक्सप्रेसवे के रास्ते दिल्ली की तरफ ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे।इस दौरान किसान दोपहर 12 बजे से शाम 4 बजे तक अपने ट्रैक्टर नेशनल हाईवे और स्टेट हाईवे पर खड़े करेंगे। इसके साथ ही भारतीय किसान परिषद और ऑल इंडिया किसान सभा एनटीपीसी नोएडा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद नोएडा में ट्रैफिक बढ़ सकता है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। किसानों ने दावा किया है कि प्रदर्शन के दौरान वो ट्रैफिक जाम नहीं करेंगे। हालांकि, इसके बाद भी पुलिस अलर्ट मोड पर है।

पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

भारतीय किसान यूनियन का ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर ट्रैक्टरों की कतार लगाने और यमुना एक्सप्रेसवे के साथ मार्च करने की प्लानिंग है। हालांकि, बीकेयू का कहना है कि यातायात बाधित किए बिना ट्रैक्टर खड़े करेंगे, लेकिन इसके बावजूद पुलिस ने सतर्कता बढ़ा दी है। नोएडा से दिल्ली की ओर लगने वाले सभी बॉर्डर पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस की ओर से चेकिंग का निर्णय लिया गया है। ट्रैक्टर मार्च को देखते हुए कई मार्गों पर डायवर्जन किया गया है और नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है।

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर अलर्ट

संयुक्त किसान मोर्चा के आहवान पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट द्वारा यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा एवं महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च और अग्रिम आदेश होने पर दिल्ली कूच किया जाना प्रस्तावित है। ऐसे मेंगौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया है। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली बॉर्डर लगने वाले मार्गों और यमुना एक्सप्रेस-वे, लुहारली टोल प्लाजा आदि पर ट्रैफिक जाम लग सकता है। ऐसे में कई रूट्स पर डायवर्जन किया गया है। पुलिस ने कहा है कि लोग मेट्रो से यात्रा करें।यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परीचौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के मालवाहक वाहनों का आगमन प्रतिबन्धित रहेगा।

किसानों का आगे का कार्यक्रम

किसानों के गे कके क्रायक्रम पर सरवन सिंह पंढेर ने कहा, शंभू और खनौरी सीमाओं पर एक सम्मेलन करेंगे और डब्ल्यूटीओ डब्ल्यूटीओ पर चर्चा होगी। हमने भारत सरकार से मांग की है कि सरकार कृषि क्षेत्र को डब्ल्यूटीओ से बाहर निकाले। हम शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। 26 फरवरी की दोपहर में दोनों बॉर्डरों पर 20 फीट से ऊंचे पुतलों का दहन किया जाएगा। 27 फरवरी को किसान मजदूर मोर्चा, (गैर राजनीतिक) देश भर के अपने सभी नेताओं की बैठक करेगा। 28 फरवरी को दोनों मंच बैठेंगे और चर्चा करेंगे। 29 फरवरी को अगले कदम को लेकर फैसला किया जाएगा। हम प्रधानमंत्री मोदी से किसानों के साथ जो कुछ भी हो रहा है उस पर बोलने की मांग कर रहे हैं।

msyadav

Feb 19 2024, 14:47

అక్రిడిటేషన్‌ అనేది రాయితీ కార్డు మాత్రమే* *-జర్నలిస్టులని గుర్తించే పట్టా కానే కాదు* *-నిజాలు రాసేవారంతా జర్నలిస్టులే* *-చిన్నపెద్


అక్రిడిటేషన్‌ అనేది రాయితీ కార్డు మాత్రమే

-జర్నలిస్టులని గుర్తించే పట్టా కానే కాదు

-నిజాలు రాసేవారంతా జర్నలిస్టులే

-చిన్నపెద్ద అనేది సిండికేట్ల సృష్టే

-జర్నలిస్టు ఔనో కాదో తేల్చాల్సింది పత్రిక ఎడిటర్లు మాత్రమే "ఖాకీలు" కాదు.

-డెమోక్రటిక్ జర్నలిస్ట్ ఫెడరేషన్ జాతీయ అధ్యక్షుడు:మనసాని కృష్ణారెడ్డి.

!important; border-radius:0"> noavataruser.gif" alt="" width="30" height="30" />▼

msyadav
Close

Write a News


Title

text" id="charcounttext" class="pull-right">

Buzzing in group ; font-size: 10px;" title="Delete Group">
val" value="1">
10000
10000
Close

Create Photo News

photo()" autocomplete="off" required> photo" id="charcountphoto" class="pull-right">

Upload images

Select Attachment " multiple >
Purnea

Feb 02 2024, 18:22

संयुक्त कृषि भवन खुश्की बाग पूर्णिया के प्रांगण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का हुआ शुभारम्भ, उप विकास आयुक्त ने किया उद्घाटन

पूर्णिया :- क़ृषि विभाग पूर्णिया द्वारा संयुक्त कृषि भवन खुश्की बाग पूर्णिया के प्रांगण में आयोजित दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का शुभारम्भ आज दिनांक 02.02.2024 को किया गया। मेला का विधिवत उद्घाटन उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला( भा०प्र० से०) द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर किया गया।

मेला परिसर में कुल 24 स्टॉल लगाया गया जिसमे आधुनिक क़ृषि यन्त्रों के साथ साथ छोटे क़ृषि यंत्र यथा धातु कोठीला एंव मैन्युअल एग्रीकल्चर किट की भी प्रदर्शनी किया गया।

 कृषि यंत्रीकरण वित्तीय वर्ष 2023- 24 योजना अंतर्गत कुल 110 प्रकार के कृषि यंत्रों पर 40 से 80% तक अनुदान दिया जा रहा है। मेला के प्रथम दिन कुल 56 कृषकों द्वारा 11.89 लाख अनुदान राशि का यंत्र किसानों के द्वारा मेला में क्रय किया गया l

पूर्णिया जिले को कुल 6234 कृषि यंत्र हेतु कुल 4144 कृषकों से ऑनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन के विरुद्ध 1095 स्वीकृति पत्र निर्गत किया गया है। कृषको के ऑनलाइन आवेदन के लिए OFMAS पोर्टल दिनांक 01.02.2024 से 15.02.2024 तक खुला रहेगा। जिसके लिए कृषको के बीच व्यपाक प्रचार प्रसार किया जा रहा हैl

मेला में चार कृषकों को कृषि यंत्र बैंक स्थापना करने हेतु उप विकास आयुक्त द्वारा चाभी हस्तगत कराया गया। कुल 16 लाख रुपए अनुदान राशि का कृषि यंत्र बैंक स्थापना करने हेतु यंत्रो का क्रय कृषको द्वारा किया गयाl

उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला द्वारा किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषकों से 80: 20 के सिद्धांत पर यानी 80% पारंपरिक खेती एवं 20% पर उधानिकी फसल आदि की खेती करने के साथ साथ 1+1 अर्थात क़ृषि के साथ पशुपालन आदि की खेती करने का आग्रह कृषकों से किया गया है‌। 

युवाओं को कृषि के प्रति प्रोत्साहित करने के लिए कृषि एवं संबद्ध विभागों को टीम वर्क के साथ काम करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा ससमय कृषि यंत्रों का क्रय कर वैज्ञानिक तरीके से आधुनिक उपकरणों का प्रयोग कर खेती करने हेतु कृषकों से अपील किया गया।

मेला में आये कृषको को प्रभारी संयुक्त निदेशक (शष्य )पूर्णिया प्रमंडल पूर्णिया, जिला क़ृषि पदाधिकारी, क़ृषि विज्ञानं केंद्र जलालगढ़ के वरीय वैज्ञानिक- सह- प्रधान , सहायक निदेशक क़ृषि अभियंत्रण, अनुमंडल क़ृषि पदाधिकारी द्वारा सम्बोधित किया गयाl

मेला में प्रभारी संयुक्त निदेशक शस्य,उपनिदेशक पौधा सरंक्षण, उपनिदेशक क़ृषि अभियंत्रण, DAO, KVK scientist, सभी सहायक निदेशक, सभी अनुमंडल कृषि पदाधिकारी, प्रखंड क़ृषि पदाधिकारी, क़ृषि समन्वयक, kisan सलाहकार एंव बढ़ी संख्या में कृषक मौजूद थे।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

Ramgarh

Jan 26 2024, 22:28

जिले में मनाया गया 75 वां गणतंत्र दिवस


जिले के सिदो-कान्हू स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त ने दी सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं

 कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में योगदान देने वाले लोगों/ संस्थाओं को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से किया गया सम्मानित।

 नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को उपायुक्त द्वारा प्रदान किया गया ब्लेजर।

 संरचनाएँ, अतिरिक्त भवन, शौचालय, बेंच-डेस्क, पोशाक, छात्रवृत्ति आदि समय पर उपलब्ध कराया जा रहा है। साथ ही, रामगढ़ जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में CBSE पाठ्यक्रम के तहत् पठन-पाठन प्रारम्भ किया गया है। साथ ही, DMFT मद से मध्याह्न भोजना योजनान्तर्गत 69 विद्यालयों में गैस चुल्हा एवं सिलेंडर क्रय की स्वीकृति प्रदान की गयी है।

नई पहल करते हुए सरकारी विधालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को सम्मानित करने का निर्णय जिला प्रशासन रामगढ द्वारा लिया गया है। बच्चों के बीच प्रतिस्पर्धा को बढ़ाने एवं मेहनत एवं लगन से पढ़ाई कर कक्षा पांच तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ट्राफी एवं कक्षा 06 से 12 तक के बच्चों को प्रथम स्थान प्राप्त करने पर ब्लेजर से सम्मानित किया जाएगा।

स्वास्थ्य के क्षेत्र में जिले के लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से DMFT मद से कुल 67 विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। रामगढ़ जिले में नवजात शिशुओं के बेहतर ईलाज के लिए जिले के Health & Wellness सेन्टरों में कुल 30 Radiant Warmer क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, सदर अस्पताल, रामगढ़ में मरीजों के बेहतर ईलाज के लिए Dialysis मशीन क्रय करने की स्वीकृति प्रदान की गयी है। साथ ही, छावनी परिषद् अस्पताल में कुल 72.00 लाख की लागत से Digital X-Ray मशीन, Ultrasound Machine एवं आवश्यक दवाईयों के क्रय की स्वीकृति दी गयी है।

समाज कल्याण द्वारा रामगढ़ जिले में संचालित सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को आवश्यक पोषाहार उपलब्ध कराये जा रहे है। साथ ही, DMFT मद से सभी आँगनबाड़ी केन्द्रों में बर्तन की आपूर्ति की गयी है।

कल्याण विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में 79,869 छात्र-छात्राओं के बीच कुल 37.01 करोड़ रुपये की छात्रवृति PFMS के माध्यम से प्रदान की गयी है। मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत 694 बीमार व्यक्तियों के बीच कुल 46 लाख रूपये उनके बैंक खाता में हस्तांतरित किया गया है। साथ ही, लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री स्वरोजगार सृजन ऋण योजना के तहत् विगत वर्षों में 241 आवेदकों के बीच कुल 6.42 करोड़ रूपये उपलब्ध कराया गया है।

झारखण्ड सरकार राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब गृह विहिन लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु कृत संकल्प है। ऐसे गृह विहिन या कच्चे घरों में रह रहे गरीब लोगों को पक्का घर उपलब्ध कराने हेतु राज्य सम्पोषित योजना के रूप में अबुआ आवास योजना प्रारम्भ किया गया है। अबुआ आवास योजना हेतु आवेदन दिनांक-24.11.2023 से 26.12.2023 तक आयोजित "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के दौरान लिया गया है। रामगढ़ जिला अंतर्गत "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के दौरान अबुआ आवास योजना हेतु कुल 58,798 आवेदन प्राप्त हुए है। जिनका सत्यापन के उपरान्त कुल-40,070 योग्य लाभार्थी पाये गये हैं। अबुआ आवास योजना हेतु रामगढ़ जिला को वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 4236, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए 7410 एवं वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए 5293 लक्ष्य आवंटित किया गया है। अबुआ आवास योजना अंतर्गत प्रत्येक लाभार्थी को 2 लाख रूपये सहयोग राशि का भुगतान 4 किस्तों में किया जायेगा। वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए प्राप्त लक्ष्य 4236 ईकाई आवास निर्माण हेतु अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

मनरेगा के तहत इस वित्तीय वर्ष में कूल 35,362 परिवारों को रोजगार उपलब्ध कराया गया है, जिसमें 18.70 लाख मानव दिवस का सृजन हुआ। अब तक 2795 परिवारों को 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। साथ ही, वर्तमान वित्तीय वर्ष में मनरेगा के 8671 योजनाओं को पूर्ण किया गया है

पंचायती राज अन्तर्गत जिले में 90 पंचायत सचिवों की नियुक्ति करते हुए प्रखण्डों में पदस्थापित किया गया है। साथ ही, पंचायत ज्ञान केन्द्र के तहत् कुल 53 ग्राम पंचायतों में पुस्तकालय का अधिष्ठापन कराया जा रहा है।

नियोजन-सह-कौशल विकास विभाग वर्ष 2023 में कुल 17,619 युवक/युवतियों का निबंधन जिला नियोजनालय, रामगढ़ में किया गया है। वर्ष 2023 में 05 भर्ती कैम्प एवं 02 रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 712 युवक/युवतियों का चयन राज्य एवं देश के विभिन्न कम्पनियों में हुआ है। साथ ही, जिले के 300 महिलाओं को सिलाई-कढ़ाई का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

कृषि विभाग द्वारा झारखण्ड ऋण माफी योजना के तहत् जिले के 9174 किसानों को 34.38 करोड़ रूपये का ऋण माफ किया गया है। साथ ही, बीज विनिमय एवं वितरण योजना अन्तर्गत 50% अनुदान पर जिले के कृषकों को 300 क्विंटल गेहूँ एवं 05 क्विंटल सरसों बीज का वितरण किया गया है। साथ ही, झारखण्ड कृषि ऋण माफी योजना अन्तर्गत जिले के कुल 9472 कृषकों द्वारा e-KYC कराया गया है। PM-KISAN के तहत् 14वाँ किस्त के रूप में कुल 30,238 लाभुक किसानों को कुल 6.61 करोड़ उनके खातों में भेजा गया है

खनिज प्रधान होने के साथ-साथ रामगढ़ जिले के कई क्षेत्रों में बड़े स्तर पर खेती भी होती है। वर्तमान समय में खेती करने हेतु कई तरह के आधुनिक तकनीक व उपकरण उपलब्ध है पर जागरूकता एवं प्रशिक्षण के अभाव में किसान इनका लाभ नहीं ले पाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए शहर के कैथा क्षेत्र में कृषक पाठशाला स्थापित करने हेतु तीव्र गती से कार्य किया जा रहा है। कृषक पाठशाला में कृषि के साथ-साथ पशुपालन एवं मत्स्य पालन आदि से संबंधित आवासीय प्रशिक्षण किसानो को दिया जाएगा। साथ ही किसानो को कृषि एवं पशुपालन से जुड़े आधुनिक उपकरण व तकनीक आदि की भी जानकारी दी जाएगी

पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत् वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 180 लाभुकों को 60.23 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है। इसी वित्तीय वर्ष में जिले के सभी 125 पंचायतों में दो दिवसीय विशेष पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसके प्रथम चरण में कुल 59,059 पशु चिकित्सा कार्य किया गया है। वहीं गव्य विकास के तहत् 133 लाभुकों को 59.48 लाख रूपये का अनुदान की राशि DBT किया गया है।

जिला मत्स्य कार्यालय द्वारा रामगढ़ जिला में प्रस्तावित लक्ष्य 9000 टन के विरूद्ध 8000 टन मत्स्य उत्पादन गत माह तक कर लिया गया है। 310 मत्स्य बीज उत्पादकों को तालाब तथा जलाशय मत्स्य का विकास योजना अन्तर्गत अनुदान पर स्पॉन, जाल एवं फीड की आपूर्ति की गयी है। वहीं 05 समिति सदस्यों को सामान्य नाव एवं 01 समिति को मोटर नाव उपलब्ध कराया गया है। विस्थापित मत्स्य पालकों को स्वरोजगार हेतु परित्यक्त कोलपिट्स में DMFT से 45 केज बैटरी का अधिष्ठापन किया गया है जिससे लगभग 45 टन मछली उत्पादन संभव होगा।

स्वच्छ भारत मिशन के तहत् यह जिला पूर्व में "खुले में शौच से मुक्त" है। एक भी घर बिना शौचालय के नहीं रहे. इस अभियान के तहत् पूरे जिले में फिर से घर-घर सर्वे कराते हुए लगभग 12000 नये शौचालय का निर्माण, उन लोगों के लिए किया जा रहा है, जिनका पूर्व में किसी कारण से शौचालय उपलब्ध नहीं हो सका था। सभी लोगों को शौचालय का उपयोग करने व अपने आस-पास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, कूड़ा-कचरा प्रबंधन आदि पर ध्यान देते हुए, एक स्वच्छ एवं स्वस्थ्य रामगढ़ की स्थापना में अपना सहयोग देना है।

राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के तहत् विभिन्न पेंशन योजनाओं में केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में लाभुकों के लिए सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य 27,585 के विरूद्ध 25,963 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं में 69.419 लाभुकों को लाभान्वित किया जा चुका है। इस प्रकार राज्य एवं केन्द्र प्रायोजित योजनाओं में कुल 95,382 पेंशनधारियों को माह जनवरी 2024 तक 1000.00 रूपये की दर से भुगतान किया जा चुका है। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2023-24 में जिलान्तर्गत निर्धन, दिव्यांग, विधवा, भूमिहीन, निःसहाय वृद्ध वृद्धा एवं भिक्षुकों के बीच कुल 30,320 कम्बल का वितरण किया गया है।

जिले में अपराध नियंत्रण एवं संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा के दृष्टिकोण से 65 स्थानों पर कुल 172 सी०सी०टी०वी० कैमरों के अधिष्ठान की स्वीकृति प्रदान की गयी है। जिला पुलिस द्वारा अपराध नियंत्रण व विधि-व्यवस्था के क्षेत्र में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में सराहनीय कार्य किया जा रहा है व अपराधिक घटनाओं पर त्वरित कार्रवाई तथा जीरो टोलरेन्स की नीति के तहत् शान्तिपूर्ण व भयमुक्तमाहौल सभी को प्राप्त हो सके, इसके लिए प्रशासन व पुलिस सदैव कृतसंकल्प है।

जिले के समग्र विकास के लिए सभी जिलावासियों का प्रशासन को पूरा सहयोग व समन्वय लगातार मिल रहा है. जिसके लिए मैं आप सबों का आभार व्यक्त करता हूँ। विभिन्न Social Mediaमाध्यमों, Twitter, Facebook, Whatsapp आदि द्वारा लोग अपने सुझाव, शिकायतें, समस्याएँ लगातार जिला प्रशासन को बताया जा रहा है व प्रशासन द्वारा उसका निष्पादन किया जा रहा है।

आज के इस राष्ट्रीय पर्व के अवसर पर, आईये हम सब पुनः संकल्प लें कि संविधान की मूल भावना को केन्द्र में रखते हुए, राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान दें। महान स्वतंत्रता सेनानियों व राष्ट्र निर्माताओं को आज के अवसर पर हम सभी श्रद्धापूर्वक नमन कर स्मरण करते हैं।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर सिधो- कान्हो मैदान में कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय, रामगढ़ एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ के छात्र एवं छात्राओं के बैंड समूह द्वारा बेहद आकर्षक प्रस्तुति दी गई। जिसके उपरान्त जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य, कल्याण, समाज कल्याण, वन प्रमंडल, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, खनन, जेएसएलपीएस रामगढ़, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अग्रणी बैंक प्रबंधक, निर्वाचन, कृषि, नगर परिषद, पर्यटन एवं परिवहन कार्यालय के द्वारा झांकि का प्रदर्शन किया गया। खास बात यह रही के इस बार सिदो कान्हू स्टेडियम में जिला स्तरीय कार्यक्रम के उपरांत चट्टी बाजार, थाना चौक, सुभाष चौक होते हुए अनुमंडल कार्यालय रामगढ़ तक झांकियों का प्रदर्शन किया गया।

कार्यक्रम के दौरान परेड में बेहतरीन प्रदर्शन कर गांधी मेमोरियल प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी एयर गर्ल्स को प्रथम, गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ एनसीसी नेवी बॉयज को द्वितीय एवं एसएआरबी महिला कैंप उपकारा रामगढ़ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वही बैंड प्रस्तुति में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रामगढ़ की छात्राओं ने प्रथम एवं गांधी स्मारक प्लस टू उच्च विद्यालय रामगढ़ ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

झांकियों में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए शिक्षा कार्यालय को प्रथम, जेएसएलपीएस रामगढ़ को द्वितीय, जिला निर्वाचन कार्यालय रामगढ़ को तृतीय एवं परिवहन कार्यालय रामगढ़ को विशिष्ट पुरस्कार से नवाजा गया।

कार्यक्षेत्र से हटकर समाज के विकास में अपना योगदान देने के लिए 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पहली बार गणतंत्र दिवस जिला पुरस्कार का आयोजन किया गया। इस दौरान श्री देवधारी करमाली रजरप्पा विकलांग सेवा समिति, श्री वैभव कुमार शर्मा नई सराय करमाली टोला रामगढ़, श्री ओम प्रकाश महतो मुर्रामकला रामगढ़, श्री राजेश कुमार नागी डिवाइन ओंकार मिशन रामगढ़ को गणतंत्र दिवस रामगढ़ जिला पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

नई पहल के तहत सरकारी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों में केबी +2 उच्च विद्यालय लारी चितरपुर की स्वीटी कुमारी, सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस गर्ल्स रामगढ़ कैंट की ज्योति कुमारी, उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय होन्हे दुलमी की रूपा कुमारी, आरबी प्लस टू उच्च विद्यालय साण्डी चितरपुर की पुष्पा कुमारी, गांधी मेमोरियल जिला सीएम स्कूल ऑफ़ एक्सीलेंस रामगढ़ की ईशा कुमारी एवं कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय रामगढ़ की काजल कुमारी को उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों के द्वारा ब्लेजर देकर सम्मानित किया गया। मौके पर उपायुक्त श्री चंदन कुमार ने आगामी स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रामगढ़ जिला अंतर्गत सरकारी विद्यालयों में 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के तीन विद्यालयों के सभी शिक्षकों को ब्लेजर से सम्मानित करने की घोषणा भी की।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिले में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी मांडू संजय कुमार कोंगडी, अंचल अधिकारी चितरपुर दीपक मिंज प्रखंड तकनीकी प्रबंधक चितरपुर चंद्रमौली, बैंक सखी रुकसाना प्रवीण, नजारत शाखा से तालेश्वर कुमार महतो, सिविल सर्जन कार्यालय से राजन कुमार दास, गोपनीय शाखा से सज्जाद हुसैन, जनसंपर्क कार्यालय से नीतीश कुमार पासवान, नगर परिषद कार्यालय से सविता देवी, उप निर्वाचन कार्यालय से अभिषेक कुमार प्रसाद, पशुपालन कार्यालय से पुनीत एक्का, नजारत शाखा से शंकर कुमार, भू अर्जन कार्यालय से अरुण कुमार, कल्याण कार्यालय से कुलदीप राम रजक, सूचना विज्ञान कार्यालय से रोशन लाल महतो, अवर निबंधक कार्यालय से स्मृति कोमल, कोषागार कार्यालय से राजकुमार सिंह, शिक्षा कार्यालय से सोमनाथ सिंह, गोपनीय शाखा से सत्येंद्र महतो, राजस्व शाखा से अनिल कुमार दास, उप विकास आयुक्त कार्यालय से नीलकमल दास, जिला अभी लेखागार से राकेश कुमार रवि, सामान्य शाखा से शफीक खान, समाज कल्याण कार्यालय से दीपशिखा विजयलक्ष्मी, उप विकास आयुक्त कार्यालय से विद्यार्थी कर्मेंद्र अग्रणी, स्थापना शाखा से संजय उरांव को प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।

75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय रघुनाथ प्रसाद सिंह की आश्रिता को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंच का संचालन समाज सेवी कमल किशोर बगड़िया एवं प्रधानाध्यापक कोयरीटोला उच्च विद्यालय रामगढ़ दिलीप शाह ने किया।

कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्ष, वन प्रमंडल पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारी, अधिकारी, विभिन्न स्कूलों से आए बच्चे, पुलिस प्रशासन के अधिकारी एवं कर्मियों सहित बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे।*

shankarsuman

Jan 15 2024, 22:28

PM JANMAN कार्यक्रम के तहत बोआरीजोर के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम का किया गया आयोजन
PM JANMAN कार्यक्रम के तहत बोआरीजोर के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम का किया गया आयोजन।

गोड्डा संवाददाता
शंकर सुमन

सोमवार को PM JANMAN कार्यक्रम के तहत् बोआरीजोर प्रखंड के बाबूपुर पंचायत भवन के मैदान में National Mega Event कार्यक्रम आयोजित की गई। उक्त कार्यक्रम के दौरान जनजाति कार्य मंत्रालय द्वारा देश के पीवीटीजी समुदायों के 100 जिलों में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आज माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न जिले के पीएम जनमन के लाभुकों के साथ सीधा संवाद स्थापित किया गया और विभिन्न योजनाओं का लाभ पाकर उनके जीवन में हुए परिवर्तन के बारे में जानकारियां ली गई।ज्ञात हो कि 2011 की जनगणना के अनुसार, भारत में अनुसूचित जनजाति (एसटी) की आबादी 10.45 करोड़ है, जिसमें 18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के 75 समुदायों को विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों (पीवीटीजी) के रूप में पहचाना गया है। ये पीवीटीजी सामाजिक, आर्थिक और शैक्षिक क्षेत्रों में कमजोरियों से जूझ रहे हैं।2023-24 में विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूहों की सामाजिक-आर्थिक स्थितियों को बढ़ाने के लिए एक प्रधानमंत्री पीवीटीजी विकास मिशन शुरू किया गया , इस पहल का मुख्य उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य और पोषण तक बेहतर पहुंच, साथ ही बढ़ी हुई सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और पीवीटीजी के घरों और आवासों के लिए स्थायी आजीविका के अवसर जैसी आवश्यक सुविधाएं प्रदान करना है। व्यापक आईईसी अभियान शुरू में100 जिलों में शुरू किया गया है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य इन जनजातीय समुदायों को उनके अधिकारों के बारे में जागरूक करके पीवीटीजी परिवारों को व्यक्तिगत अधिकारों और बस्तियों को बुनियादी सुविधाओं से संतृप्त करना है। अभियान अवधि के दौरान, आधार कार्ड , सामुदायिक प्रमाणपत्र और जन धन खाते प्रदान किए जा रहे हैं क्योंकि ये अन्य योजनाओं जैसे आयुष्मान कार्ड , पीएम किसान सम्मान निधि , किसान क्रेडिट कार्ड आदि जारी करने के लिए बुनियादी आवश्यकताएं हैं।उक्त कार्यक्रम के दौरान उपविकास आयुक्त ,गोड्डा के द्वारा संबोधित करते हुए बताया गया कि इस कार्यक्रम के तहत् प्रत्येक पीवीटीजी परिवार को कवर करना है। जो दूरी, सड़क और डिजिटल कनेक्टिविटी की कमी के कारण पहुंच से बाहर है और उनके दरवाजे पर सुविधाओं का आभाव है।कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाए गए जिसमें UIDAI - आधार पंजीयन एवं सुधार ,समाज कल्याण सुकन्या समृद्धि, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, सुरक्षित मातृत्व अभियान, आंगनबाड़ी सेवाएं, जिला कल्याण वनाधिकार, PVTG कल्याण हेतु संचालित योजनाएं ,स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य जांच शिविर, मोबाईल मेडिकल युनिट,जे०एस०एल०पी०एस० वनधन विकास केन्द्र, स्वयं सहायता समूह,ग्रामीण विकासः पक्का आवास, आधारभूत सुविधाएँ, Multi Purpose Centre, जनधन खाता एवं वित्तीय सेवाएं, कृषि विभाग के अंतर्गत PM Kisan, K.C.C,जिला आपूर्ति कार्यालयः प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना ,पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के अंतर्गत पाइप से जलापूर्ति, जलजीवन मिशन, साफ-सफाई, अंचल कार्यालय से संबंधित जाति प्रमाण पत्र, राजस्व से संबंधित मामले, विद्युत विभाग के अंतर्गत गैर विद्युतीकृत घरों में बिजली सुविधा, सोलर लाईट,श्रम विभागः प्रधानमंत्री कौशल विकास, श्रमिकों का पंजीयन, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, शिक्षा विभागः समग्र शिक्षा अभियान, PVTG क्षेत्रों में प्राथमिक विद्यालयों की सुविधा उपलब्ध कराई गई। कार्यक्रम के दौरान मौके पर सचिन सौरव अवर निजी सचिव ,जनजातीय कार्य मंत्रालय, उप विकास आयुक्त ,गोड्डा स्मिता टोप्पो, प्रभारी अनुमंडल पदाधिकारी ,गोड्डा जेसी विनीता केरकट्टा, अनुमंडल पदाधिकारी महागामा राजीव कुमार, जिला आपूर्ति पदाधिकारी ,गोड्डा श्रवण राम, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ,गोड्डा सह कल्याण पदाधिकारी ,गोड्डा अविनाश कुमार,प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी बोआरीजोर अभिषेक कुमार सिंह, बाबूपुर पंचायत की प्रमुख एवं मुखिया एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण,एवं ग्रामीण मौजूद थे।